logo

नायब तहसीलदार ने डबरा सिविल हाॅस्पिटल का किया औचक निरीक्षण, पाईं खामियां

डबरा(ग्वालियर)। एसडीएम डबरा जयति सिंह को सिविल अस्पताल की बार.बार शिकायतें मिल रही थीं।  कोरोनावायरस संक्रमण रोकने की व्यवस्था में लगे होने के चलते समय का अभाव होने के कारण एसडीएम जयति सिंह ने  नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव को सिविल हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के लिए भेजा ।
नायब तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने सिविल हॉस्पिटल का बारीकी से निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार  ने अस्पताल में देखा कि  कुछ वार्ड तो ऐसे हैं जिनमें दरवाजा ही नहीं हैं। पंखे खराब पड़े हुए हैं। अस्पताल परिसर में पानी पीने की ठीक-ठाक व्यवस्था नहीं है। 


उसके बाद तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने बीएमओ को फटकार लगाई और कहा कि, ‘जल्द से जल्द सिविल हॉस्पिटल की सारी व्यवस्थाएं कम से कम समय में ठीक कराई जाएं।  यदि इस तरह की शिकायतें दुबारा आईं तो आप के खिलाफ  कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।’

हाॅस्पिटल में बदइंतजामी का यह हाल है कि प्रसूति वार्ड है वहीं वार्ड के सामने कुत्ते सोते हैं देखे जा सकते हैं। आवारा कुत्ते किसी वक्त बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

146
21934 views