logo

दबंगो की दबंगई: छजलापुर के रमाशंकर तिवारी की भूमिधरी जमीन पर कर रहे अवैध निर्माण

रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में दबंगों का बोलबाला है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को मदद के लिए प्रशासन व पुलिस प्रशासन से सहयोग की गुहार लगानी पड़ रही है। मिल एरिया थाना क्षेत्र छजलापुर की निवासी रमाशंकर तिवारी की पत्नी सन्नो तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसकी पुश्तैनी भूमिधरी जमीन मकान से जुड़ी हुई है। जिस पर सरंहग पड़ोसी जबरदस्ती काबिज होते जा रहे हैं और निर्माण कार्य करा रहे हैं। सन्नो ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि सरहंग पड़ोसी जबरदस्ती निर्माण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिल एरिया थाना पुलिस ने उनके बड़े पुत्र रिपुंज तिवारी को 8 जनवरी से थाने पर बैठा रखा है। सन्नो ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस विपक्षी गणों से मिलकर मौके पर पहुंचकर आनन फानन में भूमि पर निर्माण करा रही है। पीडि़त पक्ष को थाने से डांट फटकार कर भगा दिया गया है।  पत्र के माध्यम से उसने बताया कि शांति भंग की आशंका को देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट के समक्ष न्यायालय में 14  दिसंबर 2020 को 107, 116  का मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बावजूद दबंग विपक्षीगण  सरहंगई और जबरदस्ती निर्माण कार्य करा रहे हैं और पीडि़त परिवार को संगीन धाराओं में जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य रुकवाने व उचित न्यायोचित कार्यवाही करने की मांग की है।

140
14745 views
  
1 shares