
छबड़ा :- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबडा में श्री कृष्णा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
छबड़ा :- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबडा में श्री कृष्णा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया उत्सव जयंती प्रमुख राजू कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति सदस्य मनोज गोलेछा , मनोज गगरानी संतोष कुमार जी गालव द्वारा श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर संगीत प्रमुख राजेंद्र जी रावल द्वारा कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत भजनो के माध्यम से सभी को आनंदित व उत्साहित किया इसके बाद राधा एवं कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें अरुण से दशम तक के भैया बहीनों ने भाग लेकर वातावरण को राधा कृष्णमय कर दिया इस कार्यक्रम में 101 भैया बहनों ने राधा कृष्ण बनकर सभी दर्शकों को सुसज्जित वेश भूषा से लोगों का मनमोह लिया । दही हांडीफोर्ड प्रतियोगिता में कक्षा षष्ठ से दशम के 200 भैयाओं ने 10 समूह में उत्साह पूर्वक भाग लेकर दहीहांडी फोड़ी इसमें कक्षा दशम क के भैयाओ ने प्रथम एवं नवम ख के भैयाओ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में भैया बहनों के उत्साह और रुचि को देखकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया कार्यक्रम में माखन चोर वासुदेव कृष्ण राधा कृष्ण आदि की सजीव झांकियां बनाई गई इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भैया बहनों का मुख्य अतिथि संतोष कुमार जी गालव द्वारा ₹200 का पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुए कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र रावल द्वारा तथा अतिथि परिचय एवं स्वागत प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा द्वारा किया तथा आभार मनोज जी गोलेछा द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी विद्यालय के आचार्य तथा दीदियों भैया बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया भगवान कृष्ण की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ सभी अभिभावकों एवं भैया बहनों को प्रसाद वितरण किया गया।।