logo

ब्रह्माकुमारी सेंटर आदर्श नगर में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

आज ब्रह्माकुमारी सेंटर आदर्श नगर में बड़ी धूमधाम से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया जिसमें बच्चों ने अपनी अलग-अलग तरह की परफॉर्मेंस दी और इसमें मुख्य अतिथि श्री शीतल विज मुख्य संपादक दैनिक सवेरा खासतौर पर उपस्थित हुए यहां पर बीके बहनों के द्वारा कई भजन प्रस्तुत किए गए और धार्मिक नाटक पेश किए गया जो देखने योग्य था यह आज का सारा कार्यक्रम मुख्य बीके बहनों की देखरेख में किया गया.

96
8909 views