बेरोजगार युवाओं के लिए
बेरोजगारी भत्ते के नये आवेदन की प्रक्रियाप्रिय विद्यार्थियों,सूचित किया जाता है कि बेरोजगारी भत्ते का पोर्टल पुनः प्रारंभ हो गया है। अब आप नए आवेदन कर सकते हैं। नए बेरोजगारी भत्ते के आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं:1. मूल निवास प्रमाण पत्र (राजस्थान)2. 10वीं कक्षा की मार्कशीट3. स्नातक की मार्कशीट4. एसबीआई बैंक की पासबुक5. आय प्रमाण पत्र6. जाति प्रमाण पत्र (यदि एससी, एसटी हैं)7. विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)8. 2 पासपोर्ट साइज फोटो (आय प्रमाण पत्र पर लगाने हेतु)9. स्वयं की एसएसओ आईडी, पासवर्ड, ईमेल आईडी और मोबाईल नंबर10. जनआधार कार्ड11. तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र (आर एस सी आई टी, बी.एड., आईटीआई, कंप्यूटर एप्लिकेशन आदि में से कोई एक)आशार्थी के सभी मूल दस्तावेजों को स्कैन किया जाएगा। कृपया सुनिश्चित करें कि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है।धन्यवाद ❤️✌️राजस्थान रोजगार सेन्टर बाड़मेर