हसनपुर विधानसभा में दूधपुरा बाजार में कई वर्षों से चल रहे हैं जल जमाव की समस्या
गर्ल हाई स्कूल जाने में हो रही है लड़की को परेशानी दूधपूरा बाजार में हल्की बारिश होने से ही दूधपुरा बाजार झील में तब्दील हो जाते हैं झील में गढ़ा कभी भी किसी की जान ले सकती है हो सकता है बड़ा हादसा दूधपुरा पंचायत के सरपंच रणवीर कुमार ने कई पदाधिकारी को इसकी सूचना की अभी तक नहीं हुआ है समस्या का समाधान।