logo

कस्बा तिलोकपुर में चेहल्लुम की 19वीं पर निकला मातमी जुलूस:बड़ों के साथ मासूम बच्चे भी शामिल हुए, सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा

जिला बाराबंकी के क्षेत्र कस्बा तिलोकपुर में चेहल्लुम की 19वीं का जुलूस परंपरागत तरीके से निकाला गया। कस्बे की दोनों कदीमी अंजुमनों ने अपने अलम और मातमी दस्तों के साथ इस जुलूस में हिस्सा लिया।
जुलूस बस स्टॉप से होते हुये नब्बू राईन चौक से मंजिल होते हुए कर्बोबल पहोच
मातमी जुलूस में बड़ों के साथ मासूम बच्चे भी पूरे जोश और खरोश से शामिल रहे। अंजुमन हैदरी मातम और अंजुमन आशिकाना हुसैन मातम की जानिब से नौहे पढ़े गए, जिनमें मातम करते लोग हजरत अकील शाह की दरगाह की ओर रवाना हुए। देर शाम हजरत अकील शाह की दरगाह पे मातमदारों के लिए दरगाह के बाहर प्रांगण में चाय और शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद रहा।

16
6555 views