logo

सरकारी अस्पताल की लापरवाही

प्रसूता की मौत बाद पीएचसी में शव रखकर किया हंगामा,लगाया लापरवाही से मौत का आरोप


बस्ती । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के स्वास्थ्य कर्मियों पर इलाज में लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया। पीएचसी परिसर में प्रसूता का शव रखकर ग्रामीणों संग परिजन देर रात तक हंगामा करते रहे। आरोपी स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसओ लालगंज सुनील कुमार गोंड, अस्पताल डा. राजेश कुमार ने करीब तीन घण्टे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के खरवनिया गांव निवासी स्व. इंद्रजीत उर्फ लहुरी की 27 वर्षीय बेटी सुमन की शादी संतकबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के पस्टोरवा गांव निवासी हीरा लाल से हुई थी, कुछ दिन पहले सुमन अपने मायके चली आई थी, जहां उसे शनिवार की शाम करीब 4 बजे प्रसव पीड़ा हुई, उसने घर पर ही एक बेटी को जन्म दिया । मृतका के भाई सर्वेश कन्नौजिया ने बताया कि प्रसव के बाद रक्तस्त्राव न रुकने पर बहन को इलाज के लिए पीएचसी बनकटी ले गये, जहां महिला स्वास्थ्य कर्मियों के एक दल ने प्राथमिक उपचार के दौरान इंजेक्शन दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई,उसको झटके आने लगे,हालत गंभीर देख महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे ओपेक चिकित्सालय कैली रेफर कर दिया। इलाज के लिए उसे ओपेक चिकित्सालय कैली ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत बाद परिजन मृतका का शव वापस लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचे,परिसर में शव रखकर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पीएचसी बनकटी के डा. राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंची प्रसूता के प्राथमिक उपचार के दौरान ट्रेनेक्सा,मोनोसेफ,पेनटॉप का इंजेक्शन दिया गया था,लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके कारण तत्काल उसे कैली के लिए रेफर कर दिया गया था।

113
13806 views