
युवा दिवस पर विमला पॉवर संस्था के द्वारा रक्तदान कर दी गयी युवाओ को प्रेरणा
सतना। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विमला समिति के सदस्य ने रक्तदान किया। और बच्चो को शिक्षा देकर मनाया गया युवा दिवस और इस अवसर पर विमला यूथ पावर जीडीओ समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे और बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर रक्तदान कर आलोक उपाध्याय और कई युवाओं ने युवा दिवस मनाया। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के कार्यो पर विस्तार से प्रकाश ड़ाला गया। इस दौरान युवाओं ने कहा कि सभी को स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलना होगा। नागोद- के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवस्ता में विमला समिति दिन रात मेहनत करती है जैसे कि विमला समिति के द्वारा लगातार बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता के आदेशानुसार विमला समिति के सदस्य रोहित बुनकर हैं, जो कि बैचलर ऑफ आर्ट विभाग की पढ़ाई पूरी कर बीएड कर रहे ग्रामोदय चित्रकूट कॉलेज से स्वामी विवेकानंद के मार्ग में चलते हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए 2017 से कोचिंग दे रहे हैं, ताकि बच्चों का भविष्य में सुधार किया जा सके।
रोहित का कहना है कि विमला समिति के द्वारा लगातार बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है। समिति के अध्यक्ष आकाश गुप्ता के आदेशानुसार विमला समिति के सदस्य रोहित बुनकर हैं, जो कि बैचलर ऑफ आर्ट विभाग की पढ़ाई पूरी कर बीएड कर रहे ग्रामोदय चित्रकूट कॉलेज से स्वामी विवेकानंद के मार्ग में चलते हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए 2017 से कोचिंग दे रहे हैं, ताकि बच्चो का भविष्य में सुधार किया जा सके। रोहित का कहना है कि ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है। विमला समिति के सचिव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा।
विमला समिति द्वारा कुलदीप रजक, आकाश दहायत, उदित सिंह, दीपक गुप्ता, शैलेंद्र, सचिन सुरभि नामदेव, आकांक्षा बागरी, नेहा बागरी, सत्यम बागरी, प्राची रजक, कशिश विश्वकर्मा, प्रिया दहायक, शिवानी चौधरी, गुड़िया प्रजापति, अंजलि बागरी, पियूष बागरी, सागर त्रिपाठी, अभिषेक बागरी आदि काफी छात्रों को कोचिंग दी जाती है। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष आकाश गुप्ता, सचिव आशीष गुप्ता, सक्रिय सदस्य रोहित बुनकर, कार्यकर्ता सदस्य आलोक उपाध्याय पं विवेक मिश्रा गोलू युवा मौजूद रहे।