भव्य पूजा पंडाल में स्थापित की गई राधा-कृष्ण की प्रतिमा
बखरी, निज संवाददाता। नगर परिषद इलाके के मक्खाचक में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। देर रात श्रीकृष्ण के जन्म के बाद मंदिरों और पूजा पंडालो में उत्सव जैसा नजारा दिखा। रातभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा है। रात के 12 बजते ही पूरा क्षेत्र पालनहार श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मंदिरों में प्रभु श्री कृष्ण के दर्शन किए। विभिन्न ठाकुरवाड़ी, विश्वबंधु पुस्तकालय स्थित गरीबनाथ मंदिर, मक्खाचक कचहरी स्थित बनाए गए पूजा पंडाल में राधा-कृष्ण मंदिर आदि में श्रद्धालु प्रभु श्री कृष्ण की पूजा अर्चना को पहुंचे। देर रात तक पूजा-अर्चना करने के साथ मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा, इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं ने अपने घरों में रात में भजन कीर्तन भी किए। जन्माष्टमी के बाद भक्तों के लिये मंदिरों के पट को खोल दिये गए। मेला संचालन में राजीव नंदन मुखिया, विकास कुमार गांधी, पंकज कुमार साहू, पिंटू कुमार, बृजेश कुमार, मनीष चौधरी आदि सहयोग कर रहे हैं।