logo

बीएसएनएल सीटाप सिम में नेटवर्क न आने से रिटेलर परेशान एक महीने में भी नहीं हुआ समाधान

बीएसएनएल सीटाप सिम में नहीं आ रहा नेटवर्क रिटेलरों का बुरा हाल बीएसएनएल भले ही गांव गांव तक नेटवर्क पहुंचाने का दावा कर रही हैं लेकिन हालात कुछ और ही बयां कर रहे हैं जी हां बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज व आसपास के इलाकों में कई मोबाइल शॉप हैं रिटेलरों की मानें तो कई रिटेलरों ने बताया कि हमने बीएसएनएल सीटाप सिम जुलाई माह में लिया था सिम में चार दिन तक नेटवर्क रहा उसके बाद से आज तक नेटवर्क नहीं आया बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क करने कि कोशिश किया लेकिन समस्या का समाधान तो दूर कोई अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं किया और न ही कोई जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं
बीते एक महीने से ज्यादा समय से किसी भी बीएसएनएल सीटाप सिम में नेटवर्क न आने से रिटेलरों में आक्रोश छाया है और न ही किसी नये सीटाप सिम की मैपिंग हो रही है जिससे रिटेलरों मे भारी आक्रोश है और रिटेलर रमाकांत ने जानकारी दी है कि एक हफ्ते के अन्दर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सभी रिटेलर उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराने की कार्यवाही करेंगे

140
9690 views