logo

सुल्तानपुर जनपद में दिन दहाड़े डकैती

सुल्तानपुर जनपद में दिनदहाड़े चौक थारी बाजार स्थित सर्राफा व्यवसाय के यहां चार से पांच डकैतों में दिनदहाड़े में हथियारों सहित डकैती डाली जिसमें व्यवसाय के लाखों रुपए के गहने व आभूषण लूट लिए गए सुल्तानपुर पुलिस अपनी कार्यवाही में लगी हुई है किंतु अभी तक कोई भी सुहाग प्राप्त नहीं हुआ सुल्तानपुर जनपद में चौक स्थित सर्राफा व्यवसाय भारत की ज्वेलर्स के व्यावसायिक प प्रतिष्ठान पर डकैती पढ़ना जनपद की सुरक्षा व्यवस्था पर एक प्रश्न चिन्ह है ।

0
0 views