logo

कौन है इन मौत का जिम्मेदार ,कब जागेंगे आरटीओ और यातायात पुलिस के अधिकारी,जनप्रतिनिधि मौन क्यों?

कटनी,विगत दिनों जुहली में दो नौजवानो की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि एक बस का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई बारिश के मौसम में टायर फटना एक आम बात तो नहीं, कुछ महीने पहले ही एक ऑटो जिसमे करीब 10लोग सवार थे दुर्घटना ग्रस्त हुई और 4लोग मारे गए लेकिन ये भी साधारण दुर्घटना थी आखिर यातायात पोलिस को पैसा ओवरलोड के लिए ही दिया जाता है ,जिला न्यायालय के समीप और कटनी जेल के बाजू से प्रतिबंधित समय में दलालों के जरिए पैसा लेकर ट्रकों की धमाचौकड़ी चलती ही रहती है ,कटनी शहर इकलौता ऐसा शहर है जन्हा 6टायर की गाड़ी 4टायर से चलती है और यातायात पोलिस कहती है की 4टायर की गाड़ी है तो ये भारी वाहन नहीं है खैर आंखो पर नोटो की पट्टी बंधी हो तो वैसे भी कुछ नहीं दिखता,आरटीओ विभाग तो सिर्फ दलालों का अड्डा बनकर रह गया है लेकिन जनप्रतिनिधि मौन क्यों है यह एक विचारणीय प्रश्न है।

6
1059 views