logo

गायों को नदी में बहाया प्रकरण पंजीबद्ध आरोपी गिरफ्तार

गायों को मार कर नदी में बहाने के मामले में चार आरोपियों पर 4/9 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम तथा बीएनस 325 (3/5) के तहत सतना जिले के
नागौद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी बेटा बागरी ,रवि बागरी ,रामपाल चौधरी एवं एक नाबालिग निवासी हरदुआ मझोल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा। आरोपियों की तलाश शुरू। मंगलवार की दोपहर रेलवे पुल के पास जबरिया उफनाई नदी में खदेडी गई गायें स्टॉप डैम से गिरकर तड़पती रही थीं,कुछ की हो गई थी मौत। वायरल हुआ था इस अमानवीय और क्रूर घटना का वीडियो।

130
21236 views