logo

फसलों पर आफत की बारिश से किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी फसलों की हालत चिंताजनक

खरगोन।काटकूट क्षेत्र में बीते एक माह से निरंतर हो रही रात दिन की बारिश अब फसलों पर आफत की बारिश बन कर बरस रही है क्षेत्र की प्रमुख फसलें कपास मक्का सोयाबीन लगातार बारिश के कारण पानी भराव वाली तथा भारी जमीन वाली खेतों में फसलें पीली पड़ने लगी है व फसलों की जड़ें निरंतर कमजोर होकर पत्ते झड़ रहे हैं क्षेत्र के किसानों ने बताया कि एक माह से अनवरत जारी बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है दिन रात मेहनत कर खेतों में मंहगे भाव से बीज खाद दवाई निंदाई गुड़ाई में काफी पैसा खर्च कर चुके हैं और अब मौसम की मार से फसलों की हालत चिंताजनक है ऐसे में कर्ज चुकाना भी मुश्किल होगा और मौसम विभाग ने अभी आगे भी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है बारिश न थमने कि दशा में किसानों को पिछले साल की तरह इस बार भी कम पैदावार से संतोष करना होगा

16
6806 views