logo

गोकशो पर कहर बनकर टूटी हापुड़ पुलिस, 2 दिन पूर्व तिगरी में हुई गोकशी की घटना का खुलासा

गोकशो पर कहर बनकर टूटी हापुड़ पुलिस, 2 दिन पूर्व तिगरी में हुई गोकशी की घटना का खुलासा

हापुड । थाना सिम्भावली पुलिस की गोकशी करने जा रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल। पुलिस ने घायल सहित दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।
जिनके कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस, एक बाइक एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद। घायल/गिरफ्तार बदमाश की पहचान शौकीन पुत्र यामीन व उसके साथी की पहचान जावेद पुत्र अख्तर निवासीगण ग्राम वैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर दिया है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है, जिनके द्वारा थाना सिम्भावली क्षेत्रांतर्गत घटित 02 दिन पूर्व गोकशी की घटना को करना स्वीकार किया है

116
5961 views