रास्ते मे जलभराव से उग्र लोगों ने तहसील मे दिया धरना-प्रदर्शन
रास्ते मे जलभराव से उग्र लोगों ने तहसील मे दिया धरना-प्रदर्शन बरसात के दिन मे रास्ते मे पानी भर जाता है जिससे ग्रामीणो को आने जाने मे काफी दिक्कतो का सामना करना पडता है जिससे नाराज लोगों ने उग्र होकर तहसील परिसर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया ।यह मामला रायबरेली जिले के अंतरगत थाना लालगंज तहसील लालगंज का है जाहां 200मीटर पर बसे गांव नौरंग का पुरवा का है जहां पर आय दिन बरसात की वजह से साधनो की आवागमन से बहुत कीचड हो जाता है और पानी निकास की उचित व्यावस्था न होने से पानी भरा ही रहता है और कीचड मे गाडियां फस जाती है जिससे गांव के लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पडता है जिससे परेसान लोगों ने कई बार शिकायत की और जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कर चुके लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई जिससे परेसान होकर गांव के लोगों ने तहसील के सामने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया और तहसीलदार उप जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखकर रास्ते की मरम्मत की मांग की उसके बाद उप जिलाधिकारी ने उग्र ग्रामीणो से रास्ते के मरम्मत के लिए एक महीने का समय मांग कर मार्ग मरम्मत का आश्वासन दिया।