पीएम मोदी ने की सात प्रमुख परियोजनाओं की समी।
क्षाजमाननई दिल्ली, 28 अगस्त (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र हेमंत सोर मोदी ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित सात प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा के लिए बुधवार को 'प्रगति' बैठक की अध्यक्षता की। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 76,500 करोड़ रुपए है।जुलाई न नहींपीएमओ के अनुसार मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक अधिकारी को इस बात के प्रति संवेदनशील बनाया जाना चाहिए कि परियोजनाओं में देरी से न केवल लागत बढ़ती है, बल्कि जनता को सुनवाई परियोजना के अपेक्षित लाभ से भी वंचित होना पड़ता है। गुप्ता बैठक में सड़क संपर्क से संबंधित दो परियोजनाओं, दो न कहा रेल परियोजनाओं और कोयला, बिजली एवं जल संसाधन चाहते क्षेत्र की एक-एक परियोजना सहित सात महत्वपूर्णनिगमकेअभीवे नहींबेसमेंटदूसरेपरियोजनाओं की समीक्षा की गई