logo

मंदसौर ग्रीन वैली कॉलोनी मैं शिव प्रतिष्ठा का कार्य आज भी जारी

मंदसौर के ग्रीन वैली कॉलोनी में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा का कर्म आज भी जारी प्रभु को आज फलो मैं वास होगा उसके बाद शय्या वास होगा शाम 4 बजे आरती होगी कल दिनांक 31अगस्त को अभिजीत मुहूर्त में प्रतिष्ठा होगी और 1 बजे महा आरती व प्रसाद वितरण होगा कॉलोनी निवासियों द्वारा बहुत ही हर्ष ओर उल्लास के साथ भोले नाथ की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है

15
5745 views