
जबलपुर के भेडाघाट में जान देने कूदी महिला, पुलिस हवलदार की तत्परता से बची महिला की जान.
पति के झगड़ों से तंग आकर एक महिला ने गुरुवार को भेड़ाघाट के धुआंधार से छलांग लगा दी। एकाएक महिला के कूदने से हड़कंप मच गया। फौरन वहां मौजूद हवलदार हरिओम वैश भी पानी में कूदा। नर्मदा की तेज धार में वह किसी तरह महिला को निकालने में कामयाब हो गया। बाद में उसे स्वजन के सुपुर्द किया गया।
पाटन के एक गांव में रहने वाली 28 वर्षीय महिला बस से धुआंधार पहुंची। वह अकेली थी। वह पैदल धुआंधार पहुंची। वह धुआंधार के पास पत्थरों पर जाकर बैठ गई। यह जानकारी हवलदार हरिओम को लगी। वह तत्काल वहां पहुंचे। महिला से बातचीत की, तो वह रोने लगी। मरने की बात करने लगी।
गोताखोर भी कूद गए गए और जीवन बचा लिया
हरिओम महिला को समझाने लगा। वह उसे लेकर थाने की ओर बढ़ा, लेकिन एकाएक महिला पीछे की ओर दौड़ी और सीधे धुआंधार से छलांग लगा दी। नर्मदा के तेज बहाव में महिला बहने लगी। यह देख हवलदार हरिओम ने भी पानी में छलांग लगा दी। तैरते हुए वह पानी में बह रही महिला के पास पहुंचा। महिला ने स्वयं को छुड़वाने का प्रयास किया, लेकिन हरिओम ने उसे नहीं छोड़ा। तब तक दो से तीन और गोताखोर पानी में पहुंच गए। सभी ने मिलकर महिला को किनारे लाया और फिर उसे बाहर निकाला।