logo

नानी मां की रसोई ने कराया गरीबों को भोजन

कानपुर। कोरोनावायरस के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान बीते 11 दिनों से बागी भट्ठा, परमट, किदवई नगर आदि क्षेत्रों में नानी मां की रसोई के माध्यम से दोनों समय अर्थात् दिन और रात में गरीब मजदूरों तथा जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। 

गरीबों को भोजन वितरण के इस कार्य में मुख्य रूप से अविनाश राजपूत( शुुुभम), आशीष सिंह( अंंशू) परमट, सब्बू अन्सारी, लकी यादव,  राहुल, रवि राजपूत, मनीष राजपूत, आकाश यादव, अमन, रवि सिंह, अफल खान आदि ने योगदान दिया।

300
19921 views