logo

Mumbai: शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की कार धोते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, सुरक्षा के लिए है तैनाती

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की कार धोने वाला पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात है. विधायक ने वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देते हुए कहा कि पुलिसकर्मी को कार धोने के लिए किसी ने नहीं कहा था.

मुंबई में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ की कार धोते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद कई लोगों ने सवाल उठाया कि क्या यह पुलिसकर्मी की सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक की सुरक्षा ड्यूटी का हिस्सा था.

कांग्रेस के पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह पुलिसकर्मियों के दुरुपयोग का एक बेहतरीन मामला है. उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है.

116
1705 views