logo

साइबर सुरक्षा सेल केवल FIR तक ही सीमित है... जनता परेशान

आजकल साइबर अपराध होना बहुत मामूली सा हो गया है और तारीफ की बात यह है कि प्रदेश में प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है और साइबर सुरक्षा बल भी लाचार सा दिख रहा है साइबर ठग बड़ी आसानी से जनता के बैंक खाते तथा मोबाइल का क्लोन बनाकर ठगी कर रहे है और शिकार हुई जनता की किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं हो पा रही है और न ही पैसा वापस आ पा रहा है तो यह कहना आसान होगा कि साइबर ठग प्रदेश पुलिस द्वारा गठित साइबर क्राइम सेल को ध्वस्त करे है ।

101
1579 views
1 comment  
  • Babita Wadhwani

    पुलिस कर तो बहुत कुछ सकती है पर हरा सिग्नल मिलता नहीं उन्हें। मेरी sbi vijay path mansarovar Jaipur Rajasthan में एक लाख की एफ डी थी। मैं बीमार रही , मेमोरी लॉस के कारण में एफ डी भूल गयी। मुझे एफ डी याद आयी जब मैंने मुख्यमंत्री आवास योजना के विज्ञापन देखें। मैंने वो पैसे बेटी के लिए रखे थे। कि पढ़ाई या उसके घर खरीदने में खर्च करूंगी। एफ डी गायब कि मैंने ही वो पैसे खाते में लेकर खर्च किये। रिजर्व बैंक, एफ आई आर, कोर्ट केस - महिला झूठी है और केस बंद।