साइबर सुरक्षा सेल केवल FIR तक ही सीमित है... जनता परेशान
आजकल साइबर अपराध होना बहुत मामूली सा हो गया है और तारीफ की बात यह है कि प्रदेश में प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है और साइबर सुरक्षा बल भी लाचार सा दिख रहा है साइबर ठग बड़ी आसानी से जनता के बैंक खाते तथा मोबाइल का क्लोन बनाकर ठगी कर रहे है और शिकार हुई जनता की किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं हो पा रही है और न ही पैसा वापस आ पा रहा है तो यह कहना आसान होगा कि साइबर ठग प्रदेश पुलिस द्वारा गठित साइबर क्राइम सेल को ध्वस्त करे है ।