झाबुआ-नगर परिषद मेघनगर के वार्ड क्र.03 में आज तक रोड़ नही बना.जब कि नगर में रोड़ पर रोड़ बनाये जा रहे।
झाबुआ-नगर परिषद मेघनगर के वार्ड क्र.03 में आने वाली रंभापुर रोड़,गणेश मंदिर धुर्वीगारमेंट के सामने वाली गली टीचर कॉलोनी में आज तक रोड़ नहीं बना जहां कॉलोनी में रहने वाले निवाशी को आने जाने में कई दिकतो का सामना करना पड़ रहा हे,बारिश के चलते घर को आस पास बने गड़ो में पानी भरा जा रहा हे,जिससे मचर की पैदावारी बड़ रहीं है। कई नई बीमारिया फेल रहीं हैं।