टीकमगढ़ पलेरा क्षेत्र के गांव रतनगुवा पंचायत गुढ़ा नजदीक पाली में 3 हफ्तों से नहीं है बिजली गांव के लोग हो रहें परेशान व बीमार।
पलेरा क्षेत्र के गांव रतनगुवा में 3 हफ्तों से नहीं है बिजली गांव में,2 टार्सफर्मर है जो कि 1 एक ट्रांसफार्मर चार महीना से जला हुआ है लेकिन दूसरा ट्रांसफार्मर 3 हफ्ते पहले ही आकाशीय बिजली गिरने से पूरी तरह जल चुका है ट्रांसफार्मर जलने की सूचना विद्युत विभाग को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे गांव में लोग बीमार पड रहे हैं।