logo

बिना मुआवजा के आधा दर्जन घरों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

परियावां प्रतापगढ़
सोम सोनी
प्रयागराज लखनऊ नेशनल हाईवे फोरलेन
की सड़क बनाने का एन एच आई सस्था द्वारा जोर शोर से कार्य चल रहा है। जिसमे कुंडा एस डी एम भरत राम व नवाबगंज थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर भारी पुलिस बल के साथ नवाबगंज चौराहे पर थे और व्यापारियों को मुआवजा ना मिलने पर बातचीत कर रहे थे कि अचानक 1:30 बजे व्यापारियों का मुताबिक बुलडोजर पहुंचा और बातचीत के बीच मैं चौराहे पर बिना मुआवजा मिले रेहानअहमद अंसार अहमद निजाम अहमद मनोज शुक्ला वी प्रेम शंकर जायसवाल का घर दुकान उनके आंखों के सामने बुलडोजर चलवाकर जमीन डोज कर दिया गया व्यापारी लोग चिल्लाते रहे मगर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने एक भी नहीं सुनी।।

47
1200 views