logo

मोहाला स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव

अकोट: तालुका के मोहाला गांव में जिल्हापरिषद.उर्दू स्कूल का
प्रबंध समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ. चुनाव बेहद प्रतिस्पर्धी माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. इसमें सभी की सहमति से बेहद सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सनाउल्लाह खान को अध्यक्ष चुना गया. साकिब खान शहीद खान को उपाध्यक्ष चुना गया। साथ ही फिरोज पटेल, तोहिद पटेल, नाजिम पटेल, साजिद पटेल, मुश्ताक पटेल को विद्यालय प्रबंधन समिति का सदस्य चुना गया है। इस अवसर पर ग्राम के नागरिक उपस्थित थे।

न्यूज़ रिपोर्टर:_राहील पटेल
Mo 9767428363

26
3652 views