logo

Haryana: अब रोडवेज बसों के साथ निजी बसों में भी मान्य होगा लड़कों का विद्यार्थी बस पास, बढ़ेगी सुविधा

हरियाणा में अब रोडवेज बसों के साथ-साथ सहकारी बसों में भी विद्यार्थियों के पास मान्य होंगे। इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से सभी डिपो महाप्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से इसी सत्र से लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के भी बस पास निशुल्क बनाने के आदेश जारी किए गए थे।

122
7843 views