
सतना बादल सिंह को झूठे केस में आरोपी बनाया गया था जांच में ऐसी कोई सबूत नहीं मिल पाए जो की साबित करें कि बादल सिंह भी उस वक्त थे जब नरसिंहपुर पुलिस ने कोरेक्स की खेफ पकड़ी थी
*बड़ी खबर सतना*
बता दूं कि कुछ समय पहले नरसिंहपुर में नरसिंहपुर पुलिस द्वारा कोरेक्स की खेफ पकड़ी गई थी जिसमें दो आरोपी फरार हो गए थे और गाड़ी पिकअप ड्राइवर पकड़ा गया था जिसमें नाजायज बादल सिंह को भी आरोपी बनाया गया था पर बादल सिंह के खिलाफ कोई ऐसे सबूत जांच में नहीं पेश हो पाए जो की सिद्ध हो पाए कि बादल सिंह भी थे बता दे की बादल सिंह भाजपा के सदस्य हैं जिसके करण राजनीति करके कुछ विरोधियों द्वारा बादल सिंह का नाम इसमें इंवॉल्व किया गया था जांच में बादल सिंह बेगुनाह पाए गए बता दे की 20000 का इनाम भी रखा गया था पर कुछ विरोधी पत्रकार द्वारा बादल सिंह का नाम बहुत ही गलत तरीके से उछाला गया था और कोर्ट ने जमानत दे दी है और खत्मा का भी आवेदन लगा है बात यह है कि सही जांच करने पर दोषी पाए जाने पर ही किसी को अपराधी घोषित किया जाए शासन प्रशासन ध्यान दें और पत्रकार भाई भी ध्यान दें ऐसे किसी को बदनाम नहीं करना चाहिए पर विरोधियों को यह ध्यान देना चाहिए कि सत्य परेशान हो सकता है पर हार नहीं सकता सत्य की हमेशा विजय हुई है और हमेशा विजय होती रहेगी।