मुसीबत का सबब बना रामनगर बस स्टैंड का गड्ढा
सड़क का एक खतरनाक गड्ढा नहीं भर पा रही किशनगढ़ रूपनगढ़ परबतसर हनुमानगढ़ गुजरने वाली RJ SH 7A हाइवे मेगा सड़क पर रामनगर गांव के पास सड़क पर खतरनाक गड्ढा हो रखा है जब तक ढंग से तारकोल और मिट्टी डालकर पैच वर्क नहीं किया जायगा तब तक यह गड्ढा हादसा को न्योता देता रहेगा मोटरसाइकिल वालो के लिए सबसे ज्यादा खतरा है सड़क के बीच बना ये गड्ढ़ा दुर से दिखाई नहीं देता लेकिन ज्योंहि वाहन पास आते हैं गड्ढा अचानक नजर आता है या तो वाहनों का टायर इसमें गिरना तय है या फिर बचकर निकलने के प्रयास में अगल बगल वाले टकरा जाते है जिसकी वजह से गड्ढे बचकर निकलने के चक्कर में कई बार बड़ा हादसा होते-होते बच जाता है रात के समय ये वाहन चालकों की जान ले सकता है मेने 2 बार मंगलाना के टोल पर अवगत कराया लेकिन अगले दिन आते मिट्टी डालकर चले गये फिर बड़े आकार में गड्डा हो गया उसी गड्ढे पर बोर्ड लगा है always avoid accident जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हो जाता तब तक .....