logo

यूपी के बहराईच में लगातार हो रहे हमलों के पीछे भेड़ियों की बदला लेने की प्रवृत्ति: विशेषज्ञ

बहराइच: जैसा कि उत्तर प्रदेश का बहराईच भेड़ियों के आतंक से जूझ रहा है, एक विशेषज्ञ ने कहा है कि मेहसी तहसील के निवासियों पर हमलों की श्रृंखला संभावित निवास स्थान के नुकसान या उनके शावकों की हत्या का "बदला लेने" के कारण हो सकती है।

मार्च से ही बच्चों सहित मनुष्यों पर भेड़िये के हमले हो रहे हैं, लेकिन बरसात के मौसम के दौरान 17 जुलाई से इनमें बढ़ोतरी देखी गई।

2 सितंबर तक इन हमलों में सात बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत करीब 36 लोग घायल हुए हैं.

4
1247 views