5 साल के बच्चे से रेप दोषी फासी : गला गोट कर मारा छत पर छुपाया था शव ढाई साल पुराने कैसे मैं फैसला आज
नर्मदापुरम के कोर्ट में आज ढाई साल से चल रहे केस में सुनवाई हुई नर्मदापुरम के सुहागपुर में 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या के केस में कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है ढाई साल पुराने केस में आज बुधवार को सुहागपुर कोर्ट में द्वितीय पर सत्र न्यायाधीश अज सुरेश कुमार चौबे ने फैसला सुनाया है 125 वर्ष के इतिहास में पहली बार सुहागपुर न्यायालय ने मृत्युदंड की सजा सुनाई दोषी को पास्को एक्ट और धारा में फांसी की सजा सुनाई है मृत्यु दंड के लिए डीएनए रिपोर्ट और बच्चे के नाबालिक भाई के बयान आधार बने दोषी बच्ची का मामा लगता है अभियोजन की ओर से फिर भी बाबूलाल कड़िया सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुहाग प्रेम शंकर लाल मालवीय पर लोक अभियोजन ने कीदोपहर से थी लापता शव को कपड़े से ढका मिला था शव मामला 25 दिसंबर 2021 का है सोहागपुर के गांव में बच्ची बच्ची दोपहर 3:00 से लापता हो गई थी परिजन के आसपास और फिर गांव भर में तलाश शाम को शोभापुर पुलिस चौकी पहुंचकर गुमसुदगी दर्ज कराई पुलिस ने तलाश शुरू की और और घर की छत पर पहुंची तो वहां कपड़े से ढाका उसका सब मिला है इस पर डॉक्टर गुरु करण सिंह ने बताया सब पर बच्चों का गला दबाने और नाखून के निशान मिले हैं पुलिस को सत्ता के आरोपी नजदीकी ही है पड़ोसियों और करीबियों से पूछताछ की इसके बाद क्वेश्चन को गिरफ्तार किया गया उधर घटना को देखकर v गांव के लोगों में नाराजगी थी उन्होंने दूसरे दिन 26 दिसंबर के सुबह 11:00 बजे शोभापुर पुलिस चौकी का घेराव कर दिया था आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की रेप हत्या केस में फांसी सुनाने का डेढ़ साल में दूसरा फैसला है