logo

यादव समाज प्रसंग समिति ने गरीब छात्रों और छात्राओं को उपलब्ध कराई पढ़ाई लिखाई की सामग्री

मुंबई। यादव समाज प्रसंग समिति ने गरीब छात्रों और छात्राओं को पढ़ाई लिखाई की सामग्री उपलब्ध कराई।

समिति के पदाधिकारी समाज की कमजोर कड़ी को मजबूत बनाने का प्रयास निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं।  सीमा यादव और ऋषि यादव दोनों ने मिलकर यह नेक कार्य मुम्बई में शनिवार को यादव समाज प्रसंग समिति के बैनर तले किया और कुछ जरूरतमंद विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई की सामग्री मुहैया कराई ।  

उनका कहना है कि हम युवा लोग निरंतर अपने समाज में कमजोर कड़ी को मजबूत बनाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं जैसे  गरीब बहनों की शादी तय करना व उनके यहाँ कुछ अार्थिक मदद पहुँचाना। लोगों की नौकरी लगवाना। ’ जरूरतमंद लोगों को अपने स्तर से अार्थिक मदद पहुँचाना आदि ।

189
29156 views