
उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णगढ़ मे मना शिक्षक दिवस
मझगाँव: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगाँव प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णगढ़ मे शिक्षक दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया| शिक्षक, ग्रामीण,युवा एवं छात्र- छात्राओं ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन तस्वीर पर फूलों की माला पहना कर उनके प्रथम शिक्षक के रूप मे कार्यों को याद किया| साथ ही साथ प्रथम महिला शिक्षिका ज्योतिबा फुले और फातिमा शेख को भी याद किया गया|विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने विद्यालय के सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, डायरी, माला पहना का शिक्षकों का सम्मान किया| स्थानीय नव युवक संघ,कुम्हारडीह के युवाओं ने भी शिक्षकों को एक-एक गमचा देकर सम्मानित किया|प्रधानाध्यापक श्री राजन सर ने बच्चों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर विस्तार से बताया| राजन सर ने अभिभावकों को बताया कि किसी भी विद्यालय को सुचारु रूप से चलाने के लिए शिक्षको, अभिभावक, ग्रामीण एवं युवाओं का समन्वय बहुत ही जरूरी है| शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे छात्र- छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया| बच्चों ने डांस, गाना, कविता, मुहावरा,दोहा आदि कार्यक्रमों मे खूब भागीदारी लिए|इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पिंगुवा समेत अन्य सदस्य,अभिभावक, ग्रामीण,युवा वर्ग एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे|