logo

सालों से नहीं खुले मैहर अमरपाटन मंदिर के पट, नहीं होती कोई पूजा अर्चना, कैद में है भगवान

मैहर। अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत ग्राम मुकुंदपुर में जगन्नाथ जी मंदिर के पास यह मंदिर स्थापित है, इस मंदिर में कई सालों से पूजा अर्चना नहीं हो रही, यह मंदिर में भगवान हनुमान जी मूर्ति विराजमान है, यह मंदिर लोगो के आस्था का केंद्र है, यह मंदिर पयसुनिया खटीक पति चोट छोटकइला ने मंदिर और एक कमरा बनवाकर 45 वर्ष पूर्व शंभू पंडित को नियमित रूप से पूजा पाठ करने के लिए सौंपा था, किंतु उनके निधन के बाद से इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति कैद है।

गढ़ी के पत्थर से पटा है मन्दिर, ग्रामीणों के द्वारा इस मंदिर के विषय में लोगों को अवगत ही कराया गया पर इसके बावजूद मंदिर के पट नहीं खोले गए। प्रशासन एवं सामाजिक लोगों से मौहल्ला वासियों एवं ग्रामीणों की मांग है कि मंदिर के पट खोले जाएं ताकि भगवान की पूजा अर्चना हो सके। ग्रामीणों के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि इस मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य मोहल्ले एवं ग्राम वासियों के द्वारा भव्य रूप से कराया जाएगा।

0
17 views