logo

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ ।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 36 वें‌ दीक्षांत समारोह में माननीया कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्री मति आनंदी बेन पटेल जी के आगमन से आयोजन की भव्यता ओर अधिक बढ़ गई एवं छात्र- छात्राओं के मार्गदर्शन हेतू कुलाधिपति का संदेश युवाओं को भविष्य के आने वाली चुनोतियों का सामना करने के लिए तैयारी के लिए एक अहम कड़ी साबित होगा। माननीया द्वारा विश्वविद्यालय में छात्राओं के बढ़ती संख्या एवं पुरस्कारों एवं डीग्री में उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते छात्राओं का अभिवादन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय की कुलपति श्री मति संगीता शुक्ला जी ने भी विश्वविद्यालय एवं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी डीग्री प्राप्तकरताओं को बधाई दी।

14
5687 views