logo

सरकार के सरकारी कर्मचारी अधिकारी का तंखवाह से पेट नही भरता घूस खाकर करते कम

किया सरकारी कर्मचारी अधिकारी द्वारा घूस खाकर ही काम करना है बगैर घूस इनका पेट नही भरता किया सरकार तब इनको तनख्वाह किस लिए देती है महंगाई भत्ता कियो देती है लोगों द्वारा दिया गया टैक्स फ्री में बाटना जरूरी है। जनता के ऊपर महंगाई का बोझ कियों पूछती है भारत की जनता। सरकार ऐसे लोगों को सीधे फांसी दे जो जनता के ऊपर बोझ बनकर जीते हैं कानून ऐसा लाना चाहिए कि जो भी घूस लेते पकड़ा गया उसको सीधे फांसी की सजा हो या बीच चौराहे पर खड़ा करके जनता को सौप देना चाहिए कि जनता ही निर्णय लेगी जो भी चौराहे से गुजरे एक जूता अवश्य मारे तब जाकर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी खत्म होंगे। दबंग की दबंगई खत्म होगी कोई गलत कार्य करने से डरेगा। लोगों को डराना छोड़ेगा।

12
11065 views