
ज्ञानपुर ब्लॉक के घोरहा गांव में महाराजा जोधराज सिंह एसोसिएशन कि बैठक
संत रविदासनगर। ज्ञानपुर ब्लॉक अंतर्गत घोरहा ग्राम सभा में महाराजा जोधराज सामाजिक कल्याण एसोसिएशन उर्फ जोधराज ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता सुखराज सिंह पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह अधिशासी अधिवक्ता प्रयागराज ने अपने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने अपने पूर्वजों का धरोहरों जोधराज सिंह का 35 बीघा का तालाब व रंगमहल का किला व अचल सिंह का 52 बीघा का तालाब जो सुरियावां टाउन में स्थिति है उसे संरक्षित करने पर जोर दिया।
उन्होंने यहाँ के लोगो कों जो अपने आप को मौनस कहते ंहै उनको उनका इतिहास बताने की कोशिश की जो मौनस है ओ वास्तव में कछवाहा राजपूत है जो आमेर आज का जयपुर राजस्थान है संगठन के महामंत्री श्री विनोद कुमार सिंह जी ने गरीब लोगों की सूची बनाने पर जोर दिया जिससे अपने संगठन व तमाम एनजीओ व सरकारी लाभ दिया जा सके।
वक्ताओं में रामेश्वर सिंह दिनेश सिंह, खुशियाल सिंह, हरिगेन सिंह, राकेश सिंह मुन्ना, राकेश सिंह, आशीष सिंह, मनोज सिंह ने अपने विचार ब्यक्त किये। बैठक में धर्मेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनिकराज सिंह, बच्चन सिंह, उमेश सिंह, अजय सिंह, मुकेश सिंह, राजीव सिंह, सुनील सिंह, सुभाष सिंह, राकेश सिंह, हर्षित सिंह, विजय सिंह, शेर बहादुर सिंह, राहुल सिंह, लल्लन सिंह इत्यादि लोगों ने भाग लिया।