logo

विश्वकल्याणार्थ हरिहरक्षेत्र के शान्ति धाम में हुआ श्री सुन्दरकाण्ड पाठ

विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र के संगमक्षेत्र के संगमक्षेत्राधिपति श्री संगमेश्वर नाथ महादेव के समक्ष आज महीने के प्रथम शनिवार को हर महीने की तरह आज भी सिद्ध संत बाबा गोरखाइनाथ के "शांति धाम" में श्री बजरंगबली के सानिध्य में सबलपुर गांव एवं गांव से बाहर के भक्तों के द्वारा *"श्री सुंदरकांड का पाठ"* विश्व कल्याण के लिए किया गया। इस सुंदरकांड के पाठ करने के क्रम में शांति धाम के मुख्य अर्चक पुजारी पंडित रमेश तिवारी ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ जहां भी होता है वहां सब कुछ सुंदर ही सुंदर होता चला जाता है, इसी उद्देश्य से प्रत्येक महीने की प्रथम शनिवार को संध्या 5:00 बजे से सबलपुर के *"शांति धाम"* में *"श्री सुंदरकांड पाठ"* श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है।
आज के आयोजन में मुख्य रुप से अविनाश कुमार श्रीराम कुमार, प्रणव तिवारी, मुकेश तिवारी, बंटी कुमार, मंटू शर्मा, विमलेन्दु शेखर, प्रिंस शर्मा, गणेश शर्मा, श्रीमती नगीना देवी, श्रीमती सावित्री देवी एवं एवं अन्य श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।

122
3412 views