हैवान हॉस्पिटल, लाचार पिता
हैवान हॉस्पिटल, लाचार पितायूपी के जिला कुशीनगर में हरीश पटेल की प्रेगनेंट बीवी ने प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया। हरीश 4 हजार रुपए नहीं चुका पाए। हॉस्पिटल ने पत्नी–बच्चे को बंधक बना लिया। हरीश ने अपना दूसरा बच्चा 20 हजार में बेचकर पत्नी–बच्चे को छुड़ाया।अब इस मामले में बच्चा खरीददार भोला यादव, मिडिएटर अमरेश यादव, तारा कुशवाहा और हॉस्पिटल के 2 कर्मचारी गिरफ्तार हुए हैं।