logo

बरसात के कारण फटकर गिरा मकान किसानों की फसल भी हु‌ई नष्ट। Full news my YouTube channel ARMAN BADGUJAR NEWS

*डीग जिले में किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी*

राजस्थान सरकार से लगाई गुहार

सगीर खांन। निष्पक्ष पोस्ट।
डीग कामां। राजस्थान

डीग जिले से बड़ी खबर डीग जिले में लगातार कई दिनों से बरसात जारी है जिसके चलते किसानों को खरीब की फसल जैसे ज्वार बाजरा कपास आदि में बहुत नुकसान देखने को मिला है ‌। जुरहरा सहित ग्रामीणांचल में तेज बारिश लगातार जारी है
लगातार हो रही बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ओर किसानों के चहरे पर मायूसी छाई हुई है। किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद व नष्ट हो चुकी है । खरीफ की फसल बर्बाद होने से पशुचारे का संकट भी पैदा हो गया है
आप के लिए बता दें कि निचले इलाकों में बारिश का पानी भरा हुआ है
इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
कामां क्षेत्र में क‌ई दिनों से पड रही भारी बारिश के चलते गांव सहसन में एक मकान गिर गया है
मकान पूरी तरह से जमींदोस हो गया
एक दो लोगो के घायल होने की भी सूचना है।
घायलों को निजी चिकित्सकों पर दिखाया जा रहा है। वही *डीग जिले के पहाड़ी से खबर* मिली है
तेज बारिश के कारण एक मकान गिर गया मकान गिरने से कुछ ही समय पहले पति-पत्नी निकले मकान से बाहर इसलिए कोई जन हानि नहीं हुई बारिश होने के कारण मकान पूरी तरह से फट गया व छत में लगाई हुई टुकड़ियां भी टूट कर गिर ग‌ई ये घटना है डीग जिले के पहाड़ी के उभाका गांव की । जैसे ही सगीर खांन पत्रकार को सह जानकारी मिली तो पत्रकार मोके पर पहुंचे फसलों और मकानों की वीडियो ग्राफी की गई । जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किसानों को बरसात के कारण भारी नुक्सान हुआ है । आगे खबर निकलकर सामने आई है किसानों ने राजस्थान सरकार से उचित मुआवजा दिये जाने की मांग व अपील भी की है।

5
2211 views