logo

लिंक रोड हुआ जर्जर,जनप्रतिनिधि बेखबर

रेहरा बाजार, बलरामपुर।
यह मार्ग विकास खंड रेहरा बाजार के अशरफपुर (समीपस्थ नया नगर बाजार) वाया बैरिया सुर्जनपुर से जौरा- भौरा (दतौली) के लगभग १५००० जनसँख्या के आबादी परिक्षेत्र को जोड़ता है। लगभग ढाई दशक पूर्व श्री राम प्रताप सिंह के कार्यकाल इसे बनाया गया था। तभी से अब तक किसी भी न तो इस सड़क पर अधिकारियो की नज़र पड़ पायी है और न ही किसी जानप्रतिनिधि की। इससे जुड़े हुए ग्राम सभा कंछर अशरफपुर,बैरिया सुर्जनपुर,महुआ, विजयपुर ग्रांट, अहिरौली बुज़ुर्ग इत्यादि है। जब मीडिया टीम ने स्थानीय वासियो से बात करना चाहा तो उन लोगो ने कहा कि विधायक और संसद केवल ओट मांगने के समय ही आ पते है, उसके बाद उन्हें ऐसे पिछड़े ग्राम सभाओ के बारे में सुनने का समय नहीं है। सड़क पूरा जर्जर हो चुका है क्योकि लगभग ढाई दशक तक स्थानीय निवासियों का चलने का सहारा दिया अब वह भी इतनी वृद्धावस्था में होने के कारण साथ छोड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने मीडिया के माध्यम से भी उसकी मरम्मत किये जाने कि गुहार लगायी है।

योगेंद्र सिंह (जिला संवाददाता, बलरामपुर) की रिपोर्ट।

106
1403 views