गर्ग समाज बाड़मेर के भव्य रात्रि जागरण एवम् महर्षि गर्गाचार्य जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा
गर्ग समाज बाड़मेर के भव्य रात्रि जागरण एवम् महर्षि गर्गाचार्य जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह बहुत ही शानदार था। इसमें कार्यकारिणी एवम् कार्यकर्ता समर्पित थे। सबने अच्छा सहयोग किया। सब बधाई के पात्र हैं। सामाजिक जागरण का अनूठा संदेश समाज में गया है। जिन भी भामाशाह गण ने तन मन धन से सहयोग दिया वे सब बधाई के पात्र हैं। मार्ग का शिलान्यास किया गया