logo

सूरत घटना में गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने निभाया अपना वादा!

सूरत घटना में गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने निभाया अपना वादा! सूर्योदय से पहले 27 पत्थरबाजों को खदेड़ा गया
सूरत: गुजरात समेत देशभर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. फिर रविवार रात सूरत के गणपति पंडाल में पथराव की घटना हुई. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और विधायक कांति बलार भी वहां पहुंचे. हालांकि, इस घटना पर गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने आज सुबह 'एक्स' पर जानकारी दी है कि, ''वादे के मुताबिक सूरज की पहली किरण से पहले ही पत्थरबाजों को पकड़ लिया गया है.''

100
4035 views