जयपुर चौमू मयूर यूनीकोटर्स ढोढ़सर हड़ताल पर कर्मचारी आज सुबह से
जयपुर चौमू मयूर यूनिकॉट्रेस ढोढसर में आज हड़ताल पर कर्मचारी अपनी मांग को रखते हुए वेतन भत्ता 1500 की जगह ₹700 देने पर अपनी मांग पर अड़े हुए हैं हर साल की तरह₹1500 होने चाहिए थे कर्मचारियों ने बताया के हमारे₹700 ही बढ़ाए रहे हैं इस कारण हम हड़ताल पर बैठ गए सभी की मांग पूरी करने पर ही हड़ताल को खत्म किया जाएगा अन्यथा हम हड़ताल पर रहेंगे