logo

कामां में फिर दूसरी बार किया गया डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खंडित CCTV camera में हुई घटनाएं कैद Full video NEWS my YouTube 👇 ARMAN BADGUJAR NEWS

*डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कामां में फिर दूसरी बार किया गया है खंडित*
सगीर खांन । निष्पक्ष पोस्ट ।
कामां, डीग राजस्थान।

डीग जिले से बडी खबर
डीग जिला के कामां में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को फिर क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। जम्मू में चुनाव प्रचार के दौरान सूचना मिलने पर विधायक नौक्षम चौधरी एक्शन में चुनाव प्रचार को बीच में छोड़कर कामां की घटना को ले रही है गंभीरता से‌ विधायक ने जयपुर सहित जिले के अधिकारियों से दूरभाष पर किया संपर्क विधायक नौक्षम चौधरी की क्षेत्र वासियों से अपील शांति बनाए रखें जल्दी ही होगी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन को दिए गए हैं कानून व्यवस्था कायम रखने के निर्देश। आपके लिए बता देते हैं कि गत दिनों पहले संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को दीपक पुत्र हीरा जाटव कामां निवासी द्वारा मूर्ति को खंडित किया गया था। जिसको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद में डॉक्टर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नवीनीकरण करवाया गया था और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे । अब फिर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है और सीसीटीवी कैमरा में साफ दिखाई दे रहे हैं जो की एक आरोपी दीवार को बांधकर अंदर की ओर आता है और किसी रोड या डंडे से बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया जाता है जो उसके साथ में दूसरा आरोपी होता है वह बाहर सीसीटीवी कैमरे में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है । क्षेत्र वासियों ने कहा है कि जिसने भी डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है उसको पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार करे क्षेत्र वासियों में बहुत ही ज्यादा रोश दिखाई दे रहा है पुलिस ने उन आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमे गठित कर दी गई है बहुत ही जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे । आप सभी क्षेत्र वासियों से अपील है कि आप शांति बनाए रखें बहुत ही जल्दी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे ।

12
730 views