logo

मेंटेनेंस कार्य हेतु सात घंटे बंद रहेगी बिजली


 भोजपुर। आरा गीधा मेन लाईन के जर्जर तारो को बदलने एवं अन्य मेंटेनेंस कार्य हेतु बिजली  दिनांक 19.01.2021 दिन मंगलवार को सुबह 09:00 बजे से संध्या 04:00 बजे तक  बंद रहेगी 


*विद्युत शक्ति उपकेंद्र, ए. टू. जेड.(धोबीघटवा)* से निकलने वाला 
*11 KV अनाईठ फीडर, असनी फीडर एवं उदवंतनगर फीडर से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
साथ ही 
*विद्युत शक्ति उपकेंद्र, कारीसाथ एवं धमार से विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी
इन क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी 

*जीरो माईल, बैंक कॉलोनी, सर्वोदय नगर, बाजार समिती, जगदेव नगर, मिल्की, अनाईठ मठिया, विष्णु नगर, धोबीघाटवा के आसपास के क्षेत्र
*ज्ञानपुरा, जैतपुर के मठिया, सोनपुरा, इंद्रपुरा, बीरमपुर, एवं खिलीटाड़,
*उदवंतनगर गाँव, एवं उसके प्रखंड कार्यालय, थाना, के आस पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

227
18591 views
  
14 shares