दबंगों ने जमीन पर किया कब्जा
पूरा मामला नदबई इलाके के सामंतपुरा का बताया जा रहा है। यहीं के रहने वाले पति-पत्नी की जमीन
भरतपुर: जिले के नदबई इलाके में पति-पत्नी अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गए। वहीं पति-पत्नी को पानी की टंकी पर चढ़ा देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। काफी देर तक अधिकारी इन दोनों को पानी की टंकी से नीचे उतारने का प्रयास करते रहे। जमीन से कब्जा हटवाने और कलेक्टर से मुलाकात का आश्वासन मिलने के बाद पति-पत्नी नीचे उतरे। इसके बाद नायब तहसीलदार ने दोनों को समझाया और फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर कलेक्टर रवाना हो गईं।