logo

नई दिल्ली - 19 जनवरी 2021 के मुख्य समाचार


🔸एलएसी पर चीन कर रहा तेजी से निर्माण, भारत की पैनी नजर; विदेश मंत्रालय का आया जवाब।

🔸केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश मे 3,81,305 लोगों का टीकाकरण।

🔸केरल चुनाव को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, राहुल गांधी ने की सीनियर नेताओं के साथ बैठक।

🔸Farmers Protest: दिल्ली की सीमाओं पर महिलाओं के हाथों में रही किसान आंदोलन की कमान।

🔸हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘‘तांडव'' को लेकर देशभर में घमासान मचता दिखाई दे रहा है।

🔸वेब सीरीज ‘ताडंव’ के डायरेक्टर ने मांगी माफी, कहा- किसी की भावनाओं को आहत करने का इरादा नहीं।

🔸बजट को लेकर सीतारमण ने राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ बैठक में की चर्चा।

🔸पीएम मोदी चुने गए सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष, अमित शाह को भी मिली जगह।

🔸MP में लव जिहाद के मामले में पहली FIR, धर्म छिपाकर युवती से बनाए थे संबंध।

🔸Kodak ने एक साथ लॉन्च किए दो नए स्मार्ट टीवी, 20 हजार से कम है 42 इंच मॉडल की कीमत।

🔸शुभेंदु अधिकारी का बड़ा ऐलान, नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराऊंगा या राजनीति से ले लूंगा संन्यास।

🔸रिब्लिक डे परेड में पहली बार हिस्सा लेंगे फाइटर प्लेन ‘राफेल’, करेगा वर्टिकल फ्लाई मार्च।

🔸पाक पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़, सऊदी के बाद UAE भी पर कतरने को तैयार।

🔸महाराष्ट्र पंचायत चुनाव: 3 पार्टियों को अकेले टक्कर देने में कामयाब हो रही BJP

🔸महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव: महाविकास अघाड़ी और भाजपा दोनों ने किये अपने-अपने जीत के दावे, कांग्रेस नेता का दावा- 80 फीसदी सीटें हमने जीतीं।

🔸सरनेम की समस्या से परेशान चीन, 137 करोड़ की आबादी में हैं सिर्फ 100 उपनाम।

🔸नए कृषि कानून पर किसान संगठनों और सरकार के बीच आज होने वाली बैठक टली।

🔸समीरा को बाइडेन टीम में अहम पद, भारत विरोधी आंदोलनों में रही हैं शामिल।

🔸बंगाल का यह सर्वे ममता बनर्जी को दे सकता है टेंशन, सत्ता विरोधी लहर की भविष्यवाणी।

🔹इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए आज घोषित होगी टीम।

🔹सिराज ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को किया सावधान- पिच पर दरार है।

🔹ऑस्ट्रेलिया के साथ ब्रिसबेन में जीत का रिकॉर्ड पर जज़्बा भारत के नाम, भारत 72/1

126
14938 views
  
1 shares