logo

जिला मंत्री जयवर्धन रांकावत के घर पर हुई भगवान श्री गणेश जी की महाआरती।

रानी_हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी जिला मंत्री एवं मारवाड़ विधानसभा चुनाव संयोजक ने धूमधाम के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की। साथ ही आज महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें जिला सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा प्रदीप मालवीय व रानी मंडल सदस्यता अभियान ओबीसी मोर्चा संयोजक मनीष बंजारा और श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।

113
17329 views